फसल की कटाई कृषि यंत्रों कंबाइन हार्वेस्टर आदि के प्रयोग पर कोई रोक नहीं जाने पूरी खबर

देवरिया/जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया है कि फसल की कटाई हेतु कृषि यंत्रों यथा-कंबाइन हार्वेस्टर आदि के प्रयोग पर कोई रोक नहीं है तथा फसल की कटाई से जुड़े मजदूरों के लिए फसल काटने जैसे कार्य पर कोई प्रतिबंध नहीं है| इस आदेश का अनुपालन कराए जाने का निर्देश जोनल/ सेक्टर प्रभारियों को दिया गया है कि वे यह ध्यान रखें कि रबी फसल की कटाई में कृषको को कोई दिक्कत न आए| उन्होंने उप कृषि निदेशक को भी इसका अनुपालन कराये जाने का निर्देश दिया है|�
� � � जिलाधिकारी ने बताया कि फसल कटाई से जुड़े श्रमिकों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सभी एहतियाती व सुरक्षा मानकों को अपनाना होगा| �श्रमिकों को सुरक्षा मानकों यथा-मास्क, सेटेनाइज्ड आदि को अपनाना होगा| �
� � � � � �जिलाधिकारी ने �यह भी बताया है कि कंबाइन हार्वेस्टर अन्य जनपदों या बाहर से लाना है, तो इस कार्य के लिए ड्राइवर या फॉरमैन का पास बनवाने की भी व्यवस्था की गयी है| इसके लिए कंबाइन मालिक द्वारा निर्धारित प्रारूप पर उप कृषि निदेशक के यहां आवेदन देना होगा| �उन्होंने कहा है कि उपरोक्त आदेशो का कड़ाई से अनुपालन उप कृषि निदेशक को कराने जाने को कहा गया है| �उन्होंने हार्वेस्टर मालिको, �जिन्हें ड्राइवर/ फोरमैन अन्य जनपदों से लाना है, वे पास बनवाने के लिए उप कृषि निदेशक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं|�
� � �उप कृषि निदेशक डा0 ए0के0 मिश्र ने उपरोक्त आदेशों के क्रम में कृषक मजदूरों व हार्वेस्टर मालिकों से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा मानकों को अपनाए जाने के साथ ही हार्वेस्टर चलाने के लिए ड्राइवर व फोरमैन आवश्यकतानुसार बाहर से लाने के लिए अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप पर उप कृषि निदेशक कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा है, ताकि समयान्तर्गत �उन्हें पास निर्गत कराया जा सके|