कोरोना में समर्पण भाव से डिप्टी कलेक्टर ने टाली अपनी शादी

रायपुर जितेंद्र मिश्रा//सेवाभाव, समर्पण और सरकारी दायित्व को सबसे पहले मानते हुए डिप्टी कलेक्टर शीतल बंसल ने अपनी शादी ही टाल दी। साल 2017 बैच की अफसर शीतल को कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम दिया गया है। वे गांव वालों को समझा रही हैं कि लोग शादी-ब्याह और जन्मदिन मनाकर भीड़ न करें। शीतल बंसल रायपुर की अभनपुर जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के तौर पर पदस्थ हैं। उन्होंने कहा कि अभी प्रशासन का ही आदेश है कि कहीं भीड़ नहीं करना है। मेरी शादी टालने की बात मैं आपको इसलिए बता रही हूं कि लोगों तक इसकी जानकारी पहुंच जाए और वे भी अपने घरों में फिलहाल ऐसा कोई आयोजन न करें, जिससे भीड़-भाड़ हो। देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे जागरूकता का परिचय दें और अपने घरों में रहकर ही कुछ हफ्ते बिताएं । इसी में सभी की भलाई है। इस समय डिप्टी कलेक्टर शीतल रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन के मार्गदर्शन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में काम कर रही हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम की तमाम व्यवस्थाओं के संचालन में जुटी हुई हैं।

26 मार्च को तय थी शादी

डिप्टी कलेक्टर शीतल की शादी अखिल भारतीय वन सेवा के अधिकारी आयुष जैन के साथ 26 मार्च को तय थी । शीतल और आयुष ने करोना के संक्रमण से अपने क्षेत्र को सुरक्षित रखने की अपनी जिम्मेदारियों को पहली प्राथमिकता दी और अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ाने का निर्णय लिया । राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी शीतल के बड़े भाई श्रवण बंसल और भाभी प्रतिमा बंसल इंडियन रेवेन्यू सर्विसेज के अधिकारी हैं। बड़े भाई आइपीएस अधिकारी त्रिलोक बंसल छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के एडीसी के तौर पर पदस्थ हैं।