टेंशन खत्म: इस बड़े काम के लिए बाडी डोनेट कर रहे बाहुबली 3 के डायलॉग राइटर 


सुल्तानपुर. कोरोना वायरास से लड़ने के लिए बाहुबली 3 फ़िल्म के डायलॉग राइटर रितेश रजवाड़ा ने भारत सरकार के स्वास्थय मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि सरकार अगर कोरोना से लड़ने के लिए कोई वैक्सीन बनायी हो और उसका परीक्षण करने के लिए किसी जीवित शरीर की जरूरत हो तो मेरे शरीर पर परीक्षण करें।

आपको बता दें कि मूल रूप से सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ कोतवाली अन्तर्गत रजवाड़े रामपुर गांव निवासी रितेश रजवाड़ा ने पीएमओ और स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर हर्ष वर्धन को भेजे पत्र मे लिखा है कि पूरा विश्व एक ऐसी महामारी की चपेट मे है जिसका अब तक कोई सार्थक इलाज सामने नही आया है। जनसंख्या के दृष्टिकोण से हम विश्व के दूसरे बड़े देश मे हैं अतः इस महामारी का सबसे बड़ा खतरा भी हमारे देश को है। उन्होंने पत्र मे , आगे लिखा है कि सरकार की शानदार कोशिशो के बावजूद इस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। शहरी क्षेत्र मे जागरूकता के कारण नियंत्रण स्थापित है, लेकिन ग्रामीण अंचल मे अगर ये महामारी पहुंच गई तो लाखों जिंदगियां तबाह हो जाएंगी। रितेश रजवाड़ा ने इस बात का जिक्र किया है कि सीएचसी-पीएचसी के हालात को देखकर नही लगता के बग़ैर किसी कारगर वैक्सीन के कोरोना के खिलाफ यह लड़ाई हम जीत पाएंगे। सरकार अगर कोरोना से लड़ने के लिए कोई वैक्सीन बनायी हो और उसका परीक्षण करने के लिए किसी जीवित शरीर की जरूरत हो तो मेरे शरीर पर परीक्षण करें।