कोरोना वायरस के चलते जरूरत पड़ी तो हम सब अपना वेतन देने को भी तैयार : परिवहन मजदूर संघ रामपुर

हिमाचल परिवहन मजदूर संघ रामपुर ने कोरोना वायरस के चलते सरकार को अपना पूर्ण सहयोग देने की अपील की ।

मजदूरसंघ के प्रदेश सचिव रविन्द्र सिंह ने कहा कि आज पूरी दुनिया इस कोरोना वायरस नामक महामारी से जूझ रही है और हमारे देश में भी ये महामारी तेजी के साथ अपने कदम पसार चुकी है। ऐसे में हम सब परिवहन संघ रामपुर के समस्त कर्मचारियों ने फैसला लिया कि अगर जरूरत पड़ती है या फिर सरकार इस समय वेतन देने में असमर्थ रहती है तो हम सब परिवहन कर्मचारी पूर्णत सरकार के साथ है।

रामपुर इकाई के अध्यक्ष हरीश कुमार पराशर ने कहा कि अगर सरकार को किसी भी समय कहीं भी इस महामारी की लड़ाई में परिवहन कर्मचारियों की जरूरत पड़ती है तो हर परिवहन कर्मचारी हर समय सरकार के साथ है। सरकार द्वारा जारी आदेश का सभी जन पालन करे व हर संभव इस महामारी से बचने के लिए सरकार का सहयोग करे। इस दौरान नवनीत चमन, संजीव, राकेश, विवेक, हेम राज, सुरेश, बिंदु, मनोज व अन्य परिवहन कर्मचारीयों ने इस फैसले का समर्थन व स्वागत किया।