घटतौली को लेकर कोटेदारो ने नवीन मंडी गोदाम पर काटा हंगामा

मऊरानीपुर नवीन मंडी स्थित गोदाम पर अपना कोटेदार राशन माल लेने गए तो वहाँ पर तैनात बाबू राजेश कुमार गौतम एस एम आई गोदाम प्रभारी बिना तौल किये ही राशन माल कोटेदारो को देने लगे। जब कोटेदारो ने तौल करके माल देने की बात कही तो गोदाम प्रभारी मना करने लगे तो कोटेदारो ने हंगामा शुरू कर दिया। जब सुदर्शन सिंह, रोहित सिंधी कोटेदार नेबताया कि कई महीनों से हमे बिना तौल किये राशन माल लेते समय कम दिया जाता है जिसमे कुन्तलों राशन कम निकलता है जिससे गरीबो के हक का मुह का निवाला अधिकारी व ठेकेदार अपनी जेब के लिए छीन रहे हैं और बताया सरकार की तरफ से बोरी की तौल सही आती हैं लेकिन गोदाम में आते ही बोरी का बजन घट जाता है। जब कोटेदारो ने इसका विरोध किया तो और सही तौल मांगी तो गोदाम इंचार्ज बहाना बनाते हुए कहा कि बिजली का कनेक्शन नही अगर हम बिजली कनेक्शन कराते हैं तो शार्ट सर्किट होने से नुकसान हो सकता है। इस तरीके से कई महीनों से बहाना बनाके अपना पल्ला झाड़ लिया। ऐसे शासन में भृष्ट अधिकारियों की बजह से गरीबो का राशन उन तक नही पहुच पा रहा है अब देखना है ऐसे अधिकारियों पर योगी सरकार क्या कार्यवाही करती हैं |