ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनता कर्फ्यू सफल रहा

शाम पांच बजे तालियों घंटियों से गूंज उठेगा

उदयपुर जिले की मावली तहसील क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में रविवार को जनता कर्फ्यू सफल रहा गांव के ग्रामीण दिनभर अपने घरों में रहे सड़कें गलियां दिनभर सुनी रही और वातावरण शांत रहा क्षेत्र के गांव डबोक चंदेसरा गुडली जिंक चौराहा मेड़ता सहित आसपास के कई गांवों में ग्रामीणों ने शाम 5:00 बजे अपने छतों एवं बाहर जाकर थालिया एवं घंटी बजाई जिससे पूरे गांव को झूठे