पत्रकारिता विभाग में मां शारदा की आराधना के साथ मनाया गया वसंतोत्सव

अलीगढ़। मंगलयातन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में वसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्या एवं बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का विधि-विधान से पूजन किया गया। कार्यक्रम में विभाग के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने पीत वस्त्र धारण कर मां शारदा के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। प्रो. दिनेश पांडेय और प्रो. जितेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वसंत पंचमी के आध्यात्मिक और शैक्षिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर ज्ञान के प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर डा. दीपमाला, डा. आकांक्षा, डा. रुचिर मिश्रा, डा. मनीषा उपाध्याय, डा. हृदेश, डा. शगुफ्ता परवीन, डा. शोभित सिंह, योगेश कौशिक, मयंक जैन, राहुल देव, रामानंद मिश्रा, कार्तिक शर्मा, नीलकांत तिवारी, यशिका गुप्ता आदि उपस्थित रहे। आयोजन को सुव्यवस्थित करने में साक्षी, दीप्ति मिश्रा, साहिल कौशिक, शिवम पांडे, जाह्न्वी, मुकेश का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों को प्रसाद वितरित किया गया।