रायबरेली सांसद से जननायक भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थापना कराए जाने की मांग

रायबरेली।नेताप्रतिपक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के दो दिवसीय दौरे पर जननायक भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर विचार मंच की इकाई रायबरेली के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल सांसद राहुल गांधी से गेस्ट हाउस भूएमऊ में मुलाकात की।मुलाकात के दौरान डॉ.दया शंकर ने मांगपत्र सौंपते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी गरीब,उपेक्षित,शोषित,पीड़ित,दलित एवं सर्व समाज के हक के लिए जीवनपर्यंत संघर्षरत रहे और ईमानदारी व सादगी की ऐसी मिसाल कायम की जिसको प्रत्येक देश वासी ग्रहण करना चाहता है।ऐसे स्वच्छ राजनीति का सन्देश देने वाले हमारे प्रेरणास्रोत जननायक कर्पूरी ठाकुर की एक आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के लिए जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर विचार मंच लगातार कई वर्षों से प्रयासरत हैं। किन्तु नगर क्षेत्र में कोई निश्चित स्थान न आवंटित होने के कारण प्रतिमा की स्थापना का कार्य अपूर्ण है। सांसद राहुल गांधी ने यह आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही कर्पूरी ठाकुर विचार मंच के लिए एक निश्चित स्थान उपलब्ध करा दिया जाएगा।सांसद अमेठी किशोरी लाल शर्मा ने भी इस बात का समर्थन किया कि शीघ्र ही नगर पालिका अध्यक्ष से वार्ता करके आप लोगों को सूचित किया जाएगा।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महादेव प्रसाद,महामंत्री गिरिजा शंकर,माताफेर,राम समुझ,शिव सागर,हरिओम शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।