मास्क व सेनिटाइजर की कालाबाजारी की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने चलाया अभियान

वाराणसी:-कोरोना वायरस के आतंक से मास्क की बिक्री बढ़ गयी है। जिसे खरीदने के लिए दुकानों में भीड़ लगी रहती है। कई जगहों पर मास्क उपलब्ध तो हैं, लेकिन बिक्री हेतु बाजारों में कालाबाजारी की खबर भी है। ऐसी घटना को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में सख्त अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को कोतवाली थाना पुलिस द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र के पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा मंडी सप्तसागर में समस्त दवा दुकानों से लेकर अन्य दुकानों में अभियान चलाया गया। इलाके के सभी दुकानदारों को उचित दाम पर मास्क और सैनिटाइजर बेचने का निर्देश दिया।

इस विषय पर कोतवाली के थाना प्रभारी महेश पांडेय व सप्तसागर चौकी प्रभारी सचिदानंद सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार हम अपने इलाके के समस्त दवा से लेकर अन्य दुकानों में जाकर अभियान चला रहे हैं। कोई दुकानदार गैर कानूनी तौर पर मार्क्स और सैनिटाइजर की बिक्री ना करें। इसकी छानबीन में पुलिस जुटी है। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को सुलभ मूल्य पर मास्क और सैनिटाइजर बिक्री करने का निर्देश दिया गया है। कोरोना वायरस को लेकर इलाके में कोई गलत अफवाह ना फैलाए, इसको लेकर लोगों में जागरूकता भी किया जा रहा हैं।