ग्राम पंचायतों में विना एमवी और विना काम के लेवर पैमेंट भी सचिव ने निकाला।

पीलीभीत। बरखेड़ा क्षेत्र में तैनात सचिव करनसिंह नवियाल द्वारा आए दिन ग्राम पंचायतों में विना एमबी एवं वगैर कार्य शुरू किए रनिग एमवी के नाम पर पैमेंट निकाला जाता रहा है कई वार काम शुरू भी नहीं हुआ और भुगतान कर लिया और वाद में मामला सामने आने पर कार्य कराया गया। जानकारी पर पता चला कि रनिग एमवी पर भुगतान किया गया है। मामले की जानकारी एडीओ पंचायत नजरूल हसन से करने पर वताया गया की रनिंग भुगतान काम शुरू होने के बाद ही होता है अगर पहले किया गया है तो जांच कर कार्रवाई होगी।