कोरबा में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235 का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न

डॉ. रमाशंकर श्रीवास्तव ने सांस्कृतिक विरासत को संजोने का दिया संदेश_


कोरबा!छत्तीसगढ़ रविवार, 4 जनवरी 2026 को *अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 7235* का प्रांतीय अधिवेशन *कोरबा के प्रेस क्लब* में आयोजित किया गया। *राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रमाशंकर श्रीवास्तव* के आतिथ्य में संपन्न इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता *प्रांत अध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास्तव* ने की।
मुख्य अतिथि डॉ. रमाशंकर श्रीवास्तव* ने नववर्ष 2026 की हार्दिक बधाई देते हुए भगवान चित्रगुप्त की प्रगटता, उनके 12 पुत्रों (भानू, विभानू, चित्र, मतिभान, हेमभान, चित्रचरण, मतिचित्र, हेमचित्र, धृति, श्याम, धैर्य और जिन) और महासभा के गठन की ऐतिहासिक आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने जोर देकर कहा, *"चित्रगुप्त पूजन* को निरंतर जारी रखना हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोने के लिए अनिवार्य है। मातृशक्तियों को भी परंपराओं को सहेजने की जिम्मेदारी उठानी होगी, ताकि भावी पीढ़ी हमारे गौरवशाली इतिहास से जुड़ी रहे।"प्रांत अध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास्तव* ने अपने उद्बोधन में समाज की एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता पर विशेष बल दिया। *महासचिव राकेश श्रीवास्तव* ने संगठन के आगामी लक्ष्यों और गतिविधियों पर सार्थक विचार साझा किए। *चंद्र किशोर श्रीवास्तव* ने संगठन की सकारात्मक पहल की सराहना की, जबकि *लक्ष्मी श्रीवास्तव (महिला प्रकोष्ठ)* और *मुकेश श्रीवास्तव (विधि प्रकोष्ठ)* ने महिला सशक्तिकरण और कानूनी जागरूकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन *भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर माल्यार्पण* और दीप प्रज्वलन से हुआ। संचालन *राकेश श्रीवास्तव* ने किया। अंत में स्थानीय चित्रांश भरत श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया और सामूहिक भोज के साथ समापन हुआ।