कोरोना वायरस के सुरक्षा के लिए मेडिकल स्टोर्स पर अधिक  मूल्य में बेचे जा रहे सेनिटाइजर एवं माॅस्क का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण  

कोरोना वायरस के सुरक्षा के लिए मेडिकल स्टोर्स पर अधिक मूल्य में बेचे जा रहे सेनिटाइजर एवं माॅस्क का
कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

मुंगेली--- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने नोवल कोरोना वायरस के बचाव के लिए आज शाम जिले के पड़ाव चौक स्थित मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि सेनिटाइजर एवं माॅस्क को अधिक मूल्यों पर दुकानदार द्वारा बेचा जा रहा है जिसके कारण आम लोगों को खरीदने मे परेशानी हो रही है। डाॅ. भुरे ने नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं औषधि निरीक्षक को सेनिटाइजर एवं माॅस्क की आपूर्ति एवं स्टाॅक रजिस्टर की जांच करते हुए निर्धारित मूल्य पर बेचने के निर्देश दिये । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन, अनुविभागी अधिकारी राजस्व चित्रकान्त चार्ली ठाकुर ,मुंगेली तहसीलदार अमित सिन्हा, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश खैरवार ,जिला कार्यक्रम अधिकारी उत्कर्ष तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।