नई समय सारणी में बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस के समय में आंशिक परिवर्तन

नई समय सारणी में बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस के समय में आंशिक परिवर्तन

1 जनवरी से लागू होंगे संशोधित समय

स्पीड-अप से होगी समय की बचत

जोधपुर। रेलवे की नई समय सारणी 1 जनवरी से लागू होने के साथ ही बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

इसके तहत ट्रेन बाड़मेर से अब सुबह 8.15 बजे के स्थान पर 8 बजे प्रस्थान करेगी जबकि जोधपुर रेलवे स्टेशन से ऋषिकेश के लिए दोपहर 12 बजे के स्थान पर 11.35 बजे रवाना होगी।

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा नई समय सारणी के अंतर्गत ट्रेनों को स्पीड-अप किया जा रहा है, जिससे यात्रा समय में कमी आएगी। इसी क्रम में बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस के संचालन समय में भी 1 जनवरी से आंशिक परिवर्तन किया गया है।

संशोधित समयानुसार बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस (14888) का संचालन-

बाड़मेर सुबह 8 बजे प्रस्थान,बायतु 8.37/8.39,बालोतरा 9.13/9.18,समदड़ी 9.55/10, धुंधाड़ा 10.22/10.24,लूणी 10.45/10.48,जोधपुर 11.25/11.35,पीपाड़ रोड दोपहर 12.12/12.14,गोटन 12.40/12.42,मेड़ता रोड 1.15/1.20, नागौर 2 /2.05, नोखा 2.57/2.59, देशनोक 3.22/3.24 तथा बीकानेर शाम 4.35 आगमन कर 4.55 बजे प्रस्थान करेगी।

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व संशोधित समय की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।