रायगढ़ में कुश्ती का महाकुंभ; देशभर के दिग्गज पहलवानों का जुटेगा जमावड़ा, महिला पह

रायगढ़। खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी और उत्साहजनक खबर रायगढ़ से है। स्व. रामसुभग सिंह जी व्यायाम शाला जूटमिल के तत्वाधान में आगामी 20 से 22 दिसम्बर तक भव्य अखिल भारतीय कुश्ती (दंगल) प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है।

जूटमिल के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास स्थित सुंदर राईस मिल परिसर में होने वाले इस दंगल में इस बार देश ही नहीं बल्कि विदेश के पहलवान भी अपनी ताकत का जौहर दिखाएंगे। दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तर प्रदेश और सरहदी देश नेपाल से आए पहलवान इस अखाड़े में उतरेंगे। इस आयोजन की सबसे खास बात यह है कि इस बार 15 महिला पहलवान भी अपनी कला और शक्ति का प्रदर्शन करेंगी। इस प्रतियोगिता में लगभग 60 पहलवान हो रहे है।

दो वर्षों से लगातार आयोजित होते आ रहा है। इस दंगल प्रतियोगिता का आयोजन अब तीसरे वर्ष भी बड़ी भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है।

इस वर्ष भी इस दंगल के लिए पिछले दो महीनों से तैयारियां जोरों पर हैं। 20 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे इसका भव्य उद्घाटन महापौर जीवर्धन चौहान और आर.आर एनर्जी के डायरेक्टर योगेश सिंघल करेंगे। वहीं, 22 दिसम्बर को समापन समारोह में सांसद राधेश्याम राठिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे, जबकि वरिष्ठ समाजसेवी सुनील लेन्ध्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

इस विशाल आयोजन को सफल बनाने में नरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, आलोक सिंह और उनके साथियों की टीम दिन-रात जुटी हुई है। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विजेता पहलवानों पर ईनामों की बौछार होगी। रायगढ़ के खेल इतिहास में यह दंगल एक नया अध्याय जोड़ने के लिए तैयार है।