हिसार-सादुलपुर रेलखण्ड के समपार फाटक संख्या 15 ए पर आरयूबी निर्माण कार्य

हिसार-सादुलपुर रेलखण्ड के समपार फाटक संख्या 15 ए पर आरयूबी निर्माण कार्य

आंशिक रद्द व मार्ग परिवर्तित रेलसेवाए रीस्टोर रहेगी

रेलवे द्वारा बीकानेर मंडल के हिसार-सादुलपुर रेलखण्ड पर हिसार-चडोद स्टेषनों के मध्य समपार फाटक संख्या 15 ए पर आरयूबी निर्माण कार्य हेतु ब्लॉक स्थगित हो जाने के कारण निम्नलिखित रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगीः-

रीस्टोर रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 14897, बीकानेर-हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 23.12.25 को (01 ट्रिप) बीकानेर से निर्धारित मार्ग व समय सारणी अनुसार संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 24.12.25 को (01 ट्रिप) हिसार से निर्धारित मार्ग व समय सारणी अनुसार संचालित होगी।

3. गाडी संख्या 14891, जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 23.12.25 को (01 ट्रिप) जोधपुर से निर्धारित मार्ग व समय सारणी अनुसार संचालित होगी।

4. गाडी संख्या 14892, हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 24.12.25 को (01 ट्रिप) हिसार से निर्धारित मार्ग व समय सारणी अनुसार संचालित होगी।मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 54310, हिसार-दिल्ली सवारी गाडी रेलसेवा दिनांक 24.12.25 को (01 ट्रिप) हिसार से निर्धारित मार्ग व समय सारणी अनुसार संचालित होगी।