प्रयागराज मंडल में दाऊद खाँ स्टेशन पर तीसरी लाइन के कार्य हेतु किये जा रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है प्रयागराज मंडल में दाऊद खाँ स्टेशन पर तीसरी लाइन के कार्य हेतु किये जा रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन, रेग्युलेशन तथा रीशेड्युलिंग करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

1. गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन-

क्रं.सं. गाड़ी सं. स्टेशन से तक प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी तिथि फेरे आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन

1 04189 गोविंदपुरी -अलीगढ़ 20.12.25 से 30.12.25 11 हाथरस

2 04190 अलीगढ़ -गोविंदपुरी 20.12.25 से 30.12.25 11 हाथरस

2. गाड़ियों का रेग्यूलेशन-

क्रं.सं. गाड़ी सं स्टेशन से तक रेग्यूलेशन दिनांक रेग्यूलेशन समय फेरे

1 12419 लखनऊ -नई दिल्ली 23.12.25, 30.12.25 110 मिनट उत्त्तर मध्य रेलवे में 02

2 12815 पुरी-आनन्द विहार टर्मिनल 21.12.25, 26.12.25, 28.12.25, 30.12.25 105 मिनट उत्त्तर मध्य रेलवे में 04

23.12.25 75 मिनट उत्त्तर मध्य रेलवे में 01

25.12.25 165 मिनट उत्त्तर मध्य रेलवे में 01

3 12323 हावड़ा-बाड़मेर 20.12.25, 24.12.25, 27.12.25 105 मिनट उत्त्तर मध्य रेलवे में 03

4 12561 जयनगर-नई दिल्ली 20.12.25 से 22.12.25, 24.12.25, 26.12.25 से 29.12.25 105 मिनट उत्त्तर मध्य रेलवे में 08

23.12.25, 30.12.25 85 मिनट उत्त्तर मध्य रेलवे में 02

25.12.25 165 मिनट उत्त्तर मध्य रेलवे में 01

3. गाड़ियों की रीशेड्युलिंग-

क्रं.सं. गाड़ी सं स्टेशन से तक प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी तिथि रीशेड्युलिंग समय फेरे

1 64154 अलीगढ़-टूंडला 20.12.25 से 30.12.25 30 मिनट 10

2 64165 टूंडला-अलीगढ़ 23.12.25, 30.12.25 120 मिनट 02