पीलीभीत को एक और साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन नांदेड़ की मिली सौगात।

पीलीभीत।भारत सरकार के अधीन रेलवे बोर्ड ने आदेश संख्या CC-295/2025 जारी करते हुए 17631/17632 नांदेड़?टनकपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस के संचालन को औपचारिक मंजूरी दे दी है। यह नई रेल सेवा महाराष्ट्र के नांदेड़ से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र टनकपुर तक यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। रेलवे संचालन की तिथि शीघ्र ही घोषित करेगा। इस नई ट्रेन के शुरू होने से लंबी दूरी के यात्रियों को आरामदायक यात्रा का विकल्प उपलब्ध होगा।
रेलवे ने समय सारणी जारी
समय-सारणी भी जारी की है।
यह ट्रेन मंगलवार सुबह 05:55 बजे
टनकपुर से वापसी प्रस्थान: बुधवार शाम 16:30 बजे
नांदेड़ वापसी आगमन: शुक्रवार सुबह 11:05 बजे
यह ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी और दोनों दिशाओं में कुल लगभग दो दिन का सफर तय करेगी। इससे यात्रियों को एक नियमित, तय समय पर मिलने वाली नई सेवा का लाभ मिलेगा।
टनकपुर एक्सप्रेस अपने विस्तृत रूट में कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी। प्रमुख स्टॉपेज में पूरना, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मल्कापुर, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति (भोपाल), बीना, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा, बरेली, इज्जतनगर, पीलीभीत, कासगंज और टनकपुर शामिल हैं। इस रूट से मध्य भारत और उत्तर भारत के लाखों यात्रियों को सीधे आवागमन का नया विकल्प मिलेगा।