नसीराबाद में पटेल उद्यान का रूपांतरण — छावनी परिषद की मेहनत से बदल रही शहर की तस्वीर

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) नसीराबाद शहर का ऐतिहासिक पटेल उद्यान अब नई पहचान बना रहा है। छावनी परिषद कैंटोनमेंट द्वारा उद्यान के सौंदर्यकरण का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। हर चरण पर सीईओ नीतीश गुप्ता की पैनी नजर और सक्रिय निर्देशन से उद्यान का स्वरूप दिन-प्रतिदिन निखरता जा रहा है। पहले और अब की स्थिति में स्पष्ट अंतर दिख रहा है?रात-दिन की मेहनत ने पटेल उद्यान को नई चमक दे दी है, जिसे शहरवासी स्वयं जाकर महसूस कर सकते हैं।

छावनी परिषद की यह पहल सिर्फ पटेल उद्यान तक सीमित नहीं है।

नसीराबाद में मौजूद अन्य उद्यानों में भी विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं?कुछ उद्यानों में काम पूर्ण हो चुका है, जबकि बचे हुए उद्यानों में अंतिम चरण का कार्य जारी है। परिषद का लक्ष्य है कि सभी उद्यानों का सौंदर्यकरण जल्द से जल्द पूरा कर शहर की हरियाली और सार्वजनिक सुविधाओं को नई ऊँचाई दी जाए।

पिछले कई वर्षों में जहाँ इन स्थानों पर ध्यान कम दिया गया था, वहीं अब शहर की तस्वीर बदल रही है। नसीराबाद का माहौल, सुंदरता और पहचान नए रूप में उभर रही है?और इस परिवर्तन का केंद्र बिंदु है छावनी परिषद की सक्रिय कार्यशैली और सीईओ नीतीश गुप्ता का नेतृत्व।

आज नसीराबाद के उद्यान केवल हरित स्थल नहीं, बल्कि शहर की प्रगति, आधुनिक सोच और सकारात्मक बदलाव की नई कहानी लिख रहे हैं।