कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिक खेल उत्सव में डीएसपी साधना सिंह का प्रेरक संबोधन, शिक्षा–अनुशासन और साइबर सुरक्षा पर जोर

रायगढ़ । उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती साधना सिंह आज कार्मेल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक खेल उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं, जहां पहुंचते ही छात्र-छात्राओं और शिक्षकगण ने उनका गर्मजोशी और आत्मीयता के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएसपी साधना सिंह ने बच्चों से कहा कि शिक्षा किसी भी विकास की आधारशिला है और बिना शिक्षित हुए प्रगति संभव नहीं, वहीं खेल जीवन में अनुशासन, टीमवर्क और व्यक्तित्व विकास के लिए उतने ही आवश्यक हैं जितनी पढ़ाई। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन को विकास की प्रथम सीढ़ी बताते हुए अपनी पढ़ाई पर केंद्रित रहने, सकारात्मक सोच विकसित करने और लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

डीएसपी साधना सिंह ने वर्तमान समय में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों से सावधान रहने की सलाह देते हुए सुरक्षित डिजिटल व्यवहार, सोशल मीडिया का जिम्मेदार उपयोग, ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बालिकाओं को महिला संबंधी अपराधों, पॉक्सो एक्ट और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया तथा किसी भी समस्या में तुरंत पुलिस व परिवार को अवगत कराने की अपील की। कार्यक्रम में डीएसपी साधाना सिंह ने छात्रों को खेल प्रतियोगिताओं पर पुरस्कृत किया गया तथा अंत में उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा, खेल और भविष्य की प्रगति के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।