दांतीवाड़ा नहर में फिसलने से युवक डूबा: सरस्वती तालुका के कोइता गांव के रहने वाले युवक को स्थानीय लोगों ने बचाया।

दांतीवाड़ा नहर में फिसलने से युवक डूबा: सरस्वती तालुका के कोइता गांव के रहने वाले युवक को स्थानीय लोगों ने बचाया।

सरस्वती तालुका के कोइता गांव के पास मुना सवियाना की दांतीवाड़ा नहर में फिसलने से एक युवक डूबने लगा। आस-पास मौजूद स्थानीय लोगों ने समय रहते युवक को नहर से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। जंगराल 108 टीम, जिसमें EMT अशोकभाई परमार और पायलट प्रवीणभाई ठाकोर शामिल थे, मौके पर पहुंची।

108 टीम ने युवक को फर्स्ट एड दिया और उसे आगे के इलाज के लिए धारपुर हॉस्पिटल भेज दिया गया। 108 पायलट ने बताया कि युवक की हालत स्थिर है।