डिग्री कॉलेज मुख्य द्वार पर बढ़ती दुर्घटनाओं पर ABVP का गंभीर रुख: स्पीड ब्रेकर व कैमरा लगाने की मांग को लेकर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन…

रायगढ़। शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थान किरोड़ीमल कला एवं विज्ञान महाविद्यालय (डिग्री कॉलेज) के मुख्य द्वार के बाहर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने गुरुवार को नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रीय को ज्ञापन सौंपा।

ABVP ने बताया कि महाविद्यालय के सामने से प्रतिदिन बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अधिकारी-कर्मचारी और आम नागरिक गुजरते हैं, लेकिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण यहां दुर्घटनाओं की संभावना लगातार बनी रहती है। कई बार छात्र मामूली और गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

नगर मंत्री शिवम मिश्रा ने बताया कि कॉलेज मुख्य द्वार के बाहर स्पीड ब्रेकर न होने से वाहन तेज रफ्तार में गुजरते हैं और कई बार हादसे होते-होते बचते हैं। छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए तत्काल स्पीड ब्रेकर निर्माण और सीसीटीवी कैमरा लगाना बेहद आवश्यक है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि कॉलेज का यह मार्ग कई दिशाओं को जोड़ता है, जिसके कारण यहां ट्रैफिक हमेशा तेज रहता है। दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर का निर्माण अति आवश्यक है। साथ ही सुरक्षा और निगरानी हेतु कैमरा लगने से दुर्घटनाओं, विवादों व किसी भी अप्रिय घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।

ABVP ने मांग की है कि नगर निगम इस विषय पर त्वरित कार्रवाई करे। ज्ञापन सौंपने वालों में डिग्री कॉलेज इकाई मंत्री दिव्यांश साहू, नगर मंत्री शिवम मिश्रा सहित ABVP के अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।