सड़क पर उतरे कोतवाल तो पलक झपकते साफ हुआ हमेशा लगने वाला जाम।

सड़क पर उतरे कोतवाल तो पलक झपकते साफ हुआ हमेशा लगने वाला जाम।

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के उभाव थाना के थाना अध्यक्ष योगेन्द्र बहादुर सिंह अपने मय फोर्स के साथ नगर में भर्मण कर कानून व्यवस्था का लिया जायजा।

आप को बता दें कि तेज़ तर्रार उभाव कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह बेल्थरा रोड नगर में पैदल गस्त कर भीड़ भाड़ वाले स्थान बाजार सर्राफा मार्केट आदि स्थानों का भर्मण किया।

संदिग्ध व्यक्तियों को रोका टोका गया व पूछताछ की कर तलासी ली गयी।

बाइक पर बैठे तीन सवारियों पर भी कड़ी नजर रही उभाव कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह की।

मो सुफियान जोनल हेड आजमगढ़।