हरदोई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत 681 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे, 654 हिंदू जोड़ों ने लिए सात फेरे, 27 मुस्लिम जोड़ों का हुआ निकाह

हरदोई। समाज कल्याण विभाग द्वारा रविवार को सीएसएन कॉलेज में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कुल 681 जोड़ों ने वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत की। इनमें 654 हिंदू जोड़े तथा 27 मुस्लिम जोड़े शामिल रहे, जिन्होंने अपने-अपने धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार वैवाहिक बंधन में बंधकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
सरकार की ओर से प्रत्येक वैवाहिक जोड़े को 26 प्रकार के अनुमन्य उपहार सामग्री प्रदान की गई, जिससे नवविवाहितों के जीवन की शुरुआत और अधिक सुलभ और सम्मानजनक हो सके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया और सरकार की योजनाओं की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पीके वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, श्यामू त्रिवेदी (प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख टोडरपुर) सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक (डीआरडीए) तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
पूरे कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में आए उपस्थित जनसमूह और नवविवाहितों के परिजनों ने इस सरकारी पहल की सराहना की, जो सामाजिक समरसता और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सहयोग का महत्वपूर्ण माध्यम बन रहा है।