गुजरात रेड क्रॉस सोसाइटी* के साथ मिलकर गोकुल ग्लोबल यूनिवर्सिटी और गवर्नमेंट होम्योपैथी कॉलेज में डिज़ास्टर मैनेजमेंट पर एक सेमिनार ऑर्गनाइज़ किया गया।

*गुजरात रेड क्रॉस सोसाइटी* के साथ मिलकर गोकुल ग्लोबल यूनिवर्सिटी और गवर्नमेंट होम्योपैथी कॉलेज में डिज़ास्टर मैनेजमेंट पर एक सेमिनार ऑर्गनाइज़ किया गया।

आज, सिद्धपुर रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा ऑर्गनाइज़ किया गया एक डिज़ास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम और इमरजेंसी फर्स्ट एड सेमिनार गोकुल ग्लोबल यूनिवर्सिटी हॉल और गवर्नमेंट होम्योपैथी कॉलेज में *माननीय MLA बलवंतसिंह राजपूत साहब* की प्रेरणा देने वाली मौजूदगी में हुआ। इन प्रोग्राम्स को स्टूडेंट्स और मेंबर्स से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

गुजरात रेड क्रॉस से आए डिज़ास्टर मैनेजमेंट डायरेक्टर श्री तुषारभाई ठक्कर और उनकी टीम ने बहुत काम के और असरदार सब्जेक्ट पर प्रैक्टिकल गाइडेंस दी। उसके बाद, होम्योपैथी कॉलेज में श्री दिलीपभाई पुरोहित की एक प्रेरणा देने वाली मोटिवेशनल स्पीच ने स्टूडेंट्स में नई एनर्जी और जोश भर दिया।

आज का प्रोग्राम सभी के एक्टिव पार्टिसिपेशन की वजह से बहुत असरदार रहा। डिज़ास्टर मैनेजमेंट और फर्स्ट एड जैसी स्किल्स ज़िंदगी में ज़रूरी हैं - इस ट्रेनिंग से सभी को ज़रूरी जानकारी और कॉन्फिडेंस मिला।

*इस ट्रेनिंग के बाद, लगभग 250 डॉक्टर (होम्योपैथी, फिजियोथेरेपी, आयुर्वेदिक) और लगभग 80 इंजीनियर वॉलंटियर के तौर पर सिद्धपुर रेड क्रॉस से जुड़े।*

इस प्रोग्राम में श्री सुरेशभाई पांचाल, डॉ. निशीथ इकरी, श्री प्रतीकभाई कास्ती, श्री शंभूभाई देसाई, श्री प्रवीणभाई मोदी, श्री भरतभाई मोदी, भरतभाई पांचाल, होम्योपैथी कॉलेज के प्रिंसिपल श्री दिलीपभाई नाधा, शर्मा साहेब और कॉलेज स्टाफ, गोकुल यूनिवर्सिटी के VC - श्री रावजी, श्री जोशीजी, गोकुल यूनिवर्सिटी के स्टाफ दोस्त, साथ ही बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद थे। इनर व्हील की बहनें इस प्रोग्राम में खास तौर पर मौजूद थीं और उन्होंने स्टूडेंट्स का उत्साह बढ़ाया।

हम इस खूबसूरत प्रोग्राम के लिए गुजरात रेड क्रॉस के चेयरमैन श्री अजयभाई पटेल साहेब और जनरल सेक्रेटरी डॉ. प्रकाश भाई परमार का खास शुक्रिया अदा करते हैं।

बलवंत राणा. पाटन