नही थम रहा जिले में हादसों का सिलसिला, फिर हुई एक यात्रीबस दुर्घटना की शिकार?

सवांददाता दिलीप जादवानी@धमतरी:-मंगलवार सुबह मनीष ट्रेवल्स की यात्री बस रोड से उतरकर पेड़ से जा टकराई।मनीष ट्रेवल्स की बस बैलाडीला से रायपुर की ओर जा रही थी जो गागरा पुल के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे 4 लोग गम्भीर रूप एवं। 10 लोग घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया।गौरतलब है दो माह के अंदर यह तीसरी घटना हैं। टाइमिंग के चलते यात्री बसो के रफ्तार पर लगाम नही लग पा रही हैं।ज्यादा से ज्यादा सवारी बिठाने के चक्कर मे बस चालक जहा तेज़ रफ़्तार से बसों को चलाते हैं वही ओवरटेकिंग के चलते भी हादसों में इजाफा हुआ है।पिछली सरकार इस विषय पर स्पीड गवर्नेंस लागू करने पर भी विचार कर रही थी, पर लागू नही किया जा सका,फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही हैं।