यूनियन बैंक आरोपुर से पद यात्रा का हुआ शुभारम्भ    

आलापुर ( अम्बेडकर नगर ) | लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मेरा युवा भारत अम्बेडकर नगर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा दिनांक 14-11-2025 को भव्य पदयात्रा अयोजित की गई । पदयात्रा का शुभारम्भ यूनियन बैंक आरोपुर से उच्च शिक्षा राज्यमंत्री माननीय रजनी तिवारी,पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, पूर्व विधायिका अनीता कमल एवं पूर्व विधायक जयराम विमल तथा भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया । पदयात्रा से पूर्व यूनियन बैंक आरोपुर में सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शपथ, माय भारत की जिला युवा अधिकारी मीनू बोहरा द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया । उक्त पदयात्रा मेरा युवा भारत केन्द्र अम्बेडकर नगर के तत्वधान में किया गया मीनू बोहरा जिला युवा अधिकारी के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ लेखाकार ओंकारनाथ वर्मा के संयोजन में पदयात्रा में सम्मिलित युवाओ ने राष्ट्रीय ध्वज और स्टैंडी ,बैनर, डीजे ,बाजे के साथ भारत माता की जय और सरदार पटेल की जय के नारे के साथ जयघोष करते आगे बढ़ते हुए तहसील मुख्यालय आलापुर पहुंचकर समापन किया गया । पदयात्रा के कार्यक्रम में लगभग 800 की संख्या में लोग सम्मिलित हुए । पदयात्रा समापन के अवसर पर सरदार पटेल के बारे में, देश के प्रति उनके द्वारा किये गये योगदान के बारे में विस्तृत रूप से लोगों के बीच वक्ताओं ने जानकारी व्यक्त किया । मुख्य रूप से रजनी तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 525 रियासतों को खत्म करके आज़ादी के समय भारत देश में मिला करके और देश के उपप्रधान मंत्री और गृहमंत्री के रूप में बहुत अच्छा कार्य किया । इसी के साथ पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, जयराम विमल, अनीता कमल तथा भाजपा जिला अध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में विस्तृत रूप से बताया । इस अभियान में मेरा युवा भारत अंबेडकर नगर के युवाओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया । कार्यक्रम के संयोजक श्री देव पटेल समस्त स्वयंसेवक अम्ब्रेश मिश्र,नितिन कुमार वर्मा, विकास सिंह, पिंकी विश्वकर्मा का सहयोग सरहनीय रहा ।