अजमेर मंडल पर डिजिटल लाइव सर्टिफिकेट 4.0 का मेगा कैंप

अजमेर मंडल पर डिजिटल लाइव सर्टिफिकेट 4.0 का मेगा कैंप

रेलवे बोर्ड एवं प्रधान कार्यालय के निर्देशानुसार मंडल पर सेवानिवृत्ति कर्मचारियों का डिजिटल लाइव सर्टिफिकेट बनाया जाना है इस हेतु 15 नवंबर को अजमेर मंडल के 17 स्टेशनों पर लेखा शाखा एवं कार्मिक शाखा द्वारा संयुक्त अभियान "डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट 4.0 मेगा कैंप" चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रत्येक स्टेशन पर दो रेल कर्मचारी जिनमें से एक लेखा शाखा और दूसरा कार्मिक शाखा के नामित किये गए है। ये कार्मिक इन स्टेशनों पर उपस्थित रहकर सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों के डिजिटल लाइव सर्टिफिकेट हेतु सुविधा प्रदान करेंगे । अजमेर मंडल के इन 17 स्टेशनों में अजमेर जंक्शन, नसीराबाद, ब्यावर, सोजत रोड, सोमेसर, जवाली, मारवाड़ जंक्शन, भीलवाड़ा, मावली जंक्शन, उदयपुर, राणाप्रतापनगर, विजयनगर, डुंगरपुर, आबू रोड, जवाई बांध, रानी और फालना स्टेशन शामिल है।