ब्लूमिंग डेल स्कूल के छात्र समित का हुआ एमबीबीएस में चयन

ब्लूमिंग डेल स्कूल के छात्र समित का हुआ एमबीबीएस में चयन

दातागंज ब्लूमिंग डेल स्कूल के मेधावी छात्र रहे समित गुप्ता का एमबीबीएस में चयन हो गया है | विद्यालय को जब यह सूचना मिली तो अध्यापक-अध्यापिकाओं में खुशी की लहर दौड़ गयी |

प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश वैश्य ने बताया कि दातागंज कस्बे के सटे गाँव पापड़ हमजापुर निवासी दीपक गुप्ता का पुत्र समित गुप्ता शुरू से ही मेधावी था | अनुशासन में रहकर पढाई करके उसने अपना लक्ष्य हासिल किया है | उसकी मेहनत से उसका चयन पेसिफिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल उदयपुर में हुआ है | विद्यालय परिवार की ओर से होनहार छात्र को मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी | परिवार वालों ने विद्यालय पहुँचकर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और पढाई लिखाई की तहेदिल से प्रसंशा की.