गढ़ा बाबा मेले में एक उम्मीद का सामाजिक समर्पण और सांस्कृतिक सम्मान

महेश प्रताप सिंह

कानपुर। आज दिनांक 10 नवंबर को ग्राम मोहना में प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा के अंतर्गत आयोजित गढ़ा बाबा मेले में एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति (NGO) की टीम ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई।यह मेला वर्षों से श्रद्धा, आस्था और संस्कृति का प्रतीक रहा है, जहाँ प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं मुख्य अतिथि के रूप मे अमित यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष, एक उम्मीद NGO) उपस्थित रहे। उन्होंने सर्वप्रथम गढ़ा बाबा मंदिर में दर्शन किए, मेले की समिति का आभार व्यक्त किया और क्षेत्रीय लोगों का स्वागत किया।विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे मंजीत यादव (प्रदेश उपाध्यक्ष),पवन चौहान (जिला अध्यक्ष, कानपुर ग्रामीण),उमेश भार्गव (नगर प्रभारी),आर्यन शर्मा (जिला मीडिया प्रभारी),अभिषेक चौरसिया (जिला कार्यालय प्रभारी),विपिन सिंह (महासचिव, ग्राम पंचायत दुयारी)मेला समिति को विशेष धन्यवाद शिशुपाल सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष, सरवनखेड़ा एवं मेला समिति सदस्य),धर्मवीर यादव (प्रबंधक),योगेश यादव (अध्यक्ष),जीतराम यादव (मेला प्रभारी),दीपक (सचिव),दीपक सिंह यादव (कोषाध्यक्ष), एक उम्मीद टीम ने मेले की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए आयोजन समिति को बधाई दी और स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।
एक उम्मीद सेवा, संस्कृति और समाज के लिए समर्पित?