पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेला शिविर में 380 पशुओं का उपचार

पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेला शिविर में 380 पशुओं का उपचार

पशुपालकों में दिखा उत्साह, सरकारी योजनाओं से बढ़ा भरोसा

मुख्य अतिथि रहे हिन्दू युवा वाहिनी के प्रांतीय सदस्य अनिल सिंह

चहोड़ाघाट अंबेडकरनगर।।
विकास खंड आलापुर के ग्राम बिडहर खास में आयोजित पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेला शिविर में कुल 380 पशुओं का उपचार एवं टीकाकरण किया गया। पशुपालकों में इस दौरान उत्साह का माहौल देखने को मिला। शिविर में पशुओं की नि:शुल्क जांच, दवा वितरण तथा पशुपालकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
शिविर का संचालन डॉ. संजय पांडेय उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आलापुर के नेतृत्व में हुआ। उनके साथ डॉ. सुधीर राणा पशु चिकित्सा अधिकारी जहांगीरगंज डॉ.श्रीनिवास यादव पशु चिकित्सा अधिकारी कमालपुर पिकार कुमारी रितिका गोंड पशुधन प्रसार अधिकारी नेवरी तथा विवेक सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी रामनगर ने सक्रिय भूमिका निभाई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिन्दू युवा वाहिनी के प्रांतीय सदस्य अनिल सिंह रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा?
प्रदेश सरकार गांव-गांव में पशु आरोग्य शिविर लगाकर पशु पालकों को योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचा रही है। जो भी पशुपालक निराश्रित गौशाला से गोवंश को गोद लेकर उसका पालन करेंगे,उन्हें प्रति गोवंश ₹1500 प्रतिमाह पोषण राशि सीधे उनके बैंक खाते में प्रदान की जाएगी। मुख्य अतिथि अनिल सिंह ने पशुपालकों से सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने का आह्वान करते हुए कहा कि पशुपालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। उन्होंने पशुपालकों को सरकार की अन्य योजनाओं जैसे पशु बीमा, कृत्रिम गर्भाधान व दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन योजनाओं की भी जानकारी दी।शिविर में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ रत्नेश यादव, अरविंद कुमार यादव, सत्य कुमार, अजय, रामअशीष मौर्य, अमित तिवारी (पैरावेट) सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व पशुपालक उपस्थित रहे।
अंत में डॉ. संजय पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के शिविरों से न केवल पशुओं का स्वास्थ्य सुधरेगा बल्कि पशुपालकों की आय में भी वृद्धि होगी।