स्व. राम सहाय गुप्त की 95वीं जयंती पर 12 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

नव्या ग्रीन फाउंडेशन ने लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

स्व. राम सहाय गुप्त की 95वीं जयंती पर 12 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

मुख्य अतिथि रहे वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ? कहा, रक्तदान महादान है

चहोड़ाघाट अंबेडकरनगर।।
स्व. राम सहाय गुप्त की 95वीं जयंती के अवसर पर नव्या ग्रीन फाउंडेशन द्वारा जयराम जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामनगर (आलापुर) में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का संचालन बीसीटीवी वैन के माध्यम से किया गया, जिसमें कुल 20 लोगों ने पंजीकरण कराया और इनमें से 12 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवा ही धर्म टीम के संस्थापक एवं वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि
रक्तदान सबसे श्रेष्ठ दान है, यह महादान है। आपके द्वारा किया गया एक यूनिट रक्त अनेक जीवन बचा सकता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रक्तदान कर समाज के प्रति अपना दायित्व निभाना चाहिए।नव्या ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी नीरज मौर्य ने कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का माध्यम है और यह मानवीयता का सर्वोत्तम उदाहरण है। उन्होंने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्तवीरों में सर्वेश, बालगोविंद,जुल्फेकार, पवन प्रजापति, सर्वेश कुमार, सतेंद्र कुमार, राहुल, गौरव, अनिल मौर्य, मोहम्मद वसीम और महावीर।
कार्यक्रम में आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष घनश्याम,सुनील कुमार गोंड मीडिया प्रभारी अयोध्यामण्डल, समाजसेवी राजन कन्नौजिया, राणा सिंह, अब्दुल्ला इदरीसी, रविन्द्र, सरफराज अहमद, सालिकराम गोस्वामी, आदित्य मौर्य, सदानंद गुप्ता, राकेश मौर्य, राहुल गुप्ता, बलराम गौतम, आनंद जायसवाल, सुरेश कन्नौजिया, दयाराम गौतम, भानुप्रताप यादव, पवन यादव, पुनम राय, प्रबंधक प्रमोद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।रक्त केंद्र की ओर से डॉ. महेश यादव, पीआरओ मंडल विंदेश्वरी प्रसाद, काउंसलर, लैब टेक्नीशियन राजकुमार, अनुराग वर्मा, लवकुमार, अवनीश, पंकज तथा शिव बहादुर भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष नीरज मौर्य ने सभी सम्मानित रक्तवीरों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नव्या ग्रीन फाउंडेशन समाजसेवा की दिशा में ऐसे आयोजन आगे भी करता रहेगा।