स्वास्थ्य विभाग ने अवैध अस्पताल पर छापा मारकर किया सीज।

पीलीभीत।स्वास्थ्य विभाग ने की अवैध अस्पताल पर कार्यवाही। सीएमओ के आदेश पर मेडिकेयर क्लिनिक किया गया सीज।क्लिनिक संचालक समेत स्टाफ हुआ मौके से फरार, सीएमओ के निर्देशन में डॉ अनिकेत गंगवार ने टीम सहित की बड़ी कार्यवाही अमरिया थाना क्षेत्र का मामला।