रेलवे पेंशनरों का जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना हुआ आसान

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 4.0 के अंतर्गत वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक डा. रत्नेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें रेलवे के शाखा अधिकारियों में संदीप कुमार वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी,भारत भूषण वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय),सतेन्द्र कुमार यादव वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सामान्य, डॉ मनोहर कुमार अपर मण्डल चिकित्सा अधिकारी तथा पेंशनर्स एसोसियेशन के पदाधिकारी डी.के.एस. चौहान,मुकेश सक्सेना सहित अन्य पदाधिकारी तथा मान्यता प्राप्त यूनियन के मण्डल मंत्री रजनीश तिवारी, अनुसूचित जनजाति के मंडल अध्यक्ष अनुज कुमार उपस्थित रहें।

इसके अतिरिक्त सेमिनार में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इण्डिया, आईसीआईसीआई बैंक, के प्रतिनिधि उपस्थित थे। भारतीय स्टेट बैंक के प्रतिनिधि द्वारा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जेनेरेट करने की भी पूरी प्रक्रिया का डेमो भी प्रदर्शित किया गया तथा दर्शाया गया कि इससे वरिष्ठ पेन्शनरों को बिना बैंक जाये जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में सुविधा होगी। सेमिनार में पेन्शनर्स के विभिन्न सवालों का समाधान करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस का पीपीटी भी शेयर किया गया एवं एक वीडियों भी चला कर दिखाया गया एवं शेयर किया गया। पंजाब नेशनल बैंक के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित पीएनबी शाखा में डिजिटल लाइफ सार्टिफिकेट हेतु एक लाइव काउण्टर भी कार्य कर रहा है। जिन पेंशनर को स्वयं या घर पर यह सार्टिफिकेट बनाने में असुविधा हो रही है, वो इस लाइव काउंटर का भी उपयोग कर सकता है। इसके अतिरिक्त इज्जतनगर मण्डल पर विभिन्न स्टेशनों एवं ईकाईयों में इस कार्य हेतु अलग-अलग तिथियों में कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसका आयोजन फतेहगढ़ में 11 नवम्बर, 2025, कन्नौज में 12 नवम्बर, 2025, कासगंज में 13 नवम्बर, 2025, टनकपुर में 14 नवम्बर, 2025, इज्जतनगर में 17 नवम्बर, 2025, लालकुऑ में दिनांक 19 नवम्बर, 2025, पीलीभीत में 21 नवम्बर, 2025, काशीपुर में 23 नवम्बर, 2025, मथुरा में 25 नवम्बर, 2025 तथा बदायूॅ में 27 नवम्बर, 2025 को किया जायेगा।