अरौलमकनपुर रेलवे स्टेशन पर आने/जाने वाले यात्रियों की भीड़ को दृश्टिगत रखते हुए उर्स मेला हेतु 07 नवंबर से 11 नवम्बर, 2025 तक निम्नलिखित गाड़ियों को 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है.

इज्जतनगर मंडल के फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज रेल खंड पर स्थित अरौलमकनपुर रेलवे स्टेशन पर आने/जाने वाले यात्रियों की भीड़ को दृश्टिगत रखते हुए उर्स मेला हेतु 07 नवंबर से 11 नवम्बर, 2025 तक निम्नलिखित गाड़ियों को 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है.

15037 कानपुर अनवरगंज - कासगंज सवारी गाड़ी अरौलमकनपुर 12.50 पहुँचकर 12.52 बजे प्रस्थान करेगी।

15038 कासगंज - कानपुर अनवरगंज सवारी गाड़ी अरौलमकनपुर 16.37 पहुँचकर 16.39 बजे प्रस्थान करेगी।

14117 प्रयागराज - भिवानी एक्सप्रेस अरौलमकनपुर 19.45 पहुँचकर 19.47 बजे प्रस्थान करेगी।

14118 भिवानी - प्रयागराज एक्सप्रेस अरौलमकनपुर 07.47 पहुँचकर 07.49 बजे प्रस्थान करेगी।