सभापति प्रतिनिहित विधायन समिति बनने के बाद पहली बार बदायूं आगमन पर भाजपा युवा नेता नमित गुप्ता ने स्वागत किया

सभापति प्रतिनिहित विधायन समिति बनने के बाद पहली बार बदायूं आगमन पर भाजपा युवा नेता नमित गुप्ता ने स्वागत किया

बदायूं जिले के विधानसभा दातागंज से विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया को उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया ने एक नई जिम्मेदारी को सौंपते हुए दातागंज से विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया को प्रतिनिहित विधायन समिति का सभापतिबनाया गया जब इस बात की खबर बनने के उपरांत प्रथम बार बदायूं आगमन पर भाजपा युवा नेता नमित गुप्ता ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया भाजपा युवा नेता नमित गुप्ता ने बताया कि प्रतिनिहित विधायन समिति का सभापति राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया के लिए बनाया गया है यह जिम्मेदारी समस्त जनपदवासियों के लिए गौरव का पल है। इससे निश्चित रूप से बदायूं के विकास को गति मिलेगी।