जिलाधिकारी ने किया कंचना बनगांव डंपिंग यार्ड का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किया कंचना बनगांव डंपिंग यार्ड का निरीक्षण

अंबेडकर नगर
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बुधवार को कंचना बनगांव, अकबरपुर स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कचरा प्रबंधन की व्यवस्थाओं और यार्ड की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण में कई खामियां सामने आने पर जिलाधिकारी ने त्वरित सुधार के लिए कड़े निर्देश जारी किए।जिलाधिकारी ने डंपिंग यार्ड के केयरटेकरों से जानकारी ली और अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद अकबरपुर को निर्देश दिया कि यार्ड का नक्शा तैयार कर कूड़ा निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट मद में प्राप्त धनराशि से नक्शा तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही, डंपिंग यार्ड के चारों ओर 15 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल और ग्रीन शेड लगाने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने यार्ड में जमा पानी के उपचार पर जोर देते हुए निर्देश दिया कि पानी को ट्रीट कर बाहर निकाला जाए। उन्होंने अयोध्या प्रदूषण बोर्ड से फोन पर बात कर आसपास के जल और वायु प्रदूषण की जांच करने तथा यार्ड में जमा पानी में दवा डालकर प्रदूषण नियंत्रित करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी अकबरपुर प्रतीक्षा सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बीना सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी के निर्देशों से कचरा प्रबंधन में सुधार और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रभावी कदम उठने की उम्मीद है।