लावारिस शव की पहचान, समाजसेवी बरकत अली 

लावारिस शव की पहचान, समाजसेवी बरकत अली

अंबेडकरनगर
अकबरपुर रेलवे क्रॉसिंग 83 ए, साईं प्लाजा के सामने वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से मृत व्यक्ति के लावारिस शव की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हो गई। समाजसेवी बरकत अली ने सोमवार को सोशल मीडिया पर शव की तस्वीर साझा कर लोगों से पहचान में सहयोग की अपील की थी, जिसके जवाब में मृतक के भाई ने संपर्क कर पहचान बताई।मृतक पातीराम (उम्र अज्ञात) निवासी लोरपुर ताजन के रहने वाले थे। बरकत अली ने बताया कि भाई ने पोस्ट देखकर तुरंत सूचना दी और शव को अपने कब्जे में ले लिया। इस घटना ने सोशल मीडिया की सकारात्मक भूमिका को रेखांकित किया है, जहां सामाजिक जागरूकता से परिवार को समय पर सूचना मिल सकी। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।