हरदोई में विश्व हिंदू संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी अन्नू गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट मामले में लंबे समय से थे फरार, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की गिरफ्तारी

हरदोई। शहर कोतवाली पुलिस ने विश्व हिंदू संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी उर्फ अन्नू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज था और वह पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, अनुराग द्विवेदी अन्नू के खिलाफ कोतवाली शहर थाने में वर्ष 2010 में अपराध संख्या 3142/10, मुकदमा संख्या 13675/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। आरोप है कि आरोपी ने अवैध असलहे के साथ पुलिस को गुमराह किया था। इस मामले में वह लंबे समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक नेटवर्क और शस्त्र लाइसेंस से संबंधित संभावित गतिविधियों की जांच कर रही है।
बार-बार नोटिस और तलब के बावजूद अनुपस्थित रहने पर न्यायालय ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया था। वारंट की अवहेलना के बाद सीजेएम कोर्ट ने आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अनुराग द्विवेदी अन्नू को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी लंबे समय से लंबित थी और न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।
इस बीच, आरोपी की गिरफ्तारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिससे उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि भी हुई है। पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी फरार और वारंटियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।