जल निगम एवं ठेकेदार ने मिलकर टंकी निर्माण ना होते हुए भी दिखाई सप्लाई शुरू, किसान नेता ने प्रशासन से की जांच की मांग।

*जल निगम एवं ठेकेदार ने मिलकर टंकी निर्माण ना होते हुए दिखाई सप्लाई सुचारू,किसान नेता ने की जांच की मांग।*


*संवाददाता: रमेश जादौन 🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*

जलेसर/एटा:

जनपद एटा में जलेसर ब्लॉक के बेरनी ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहा कार्य अभी पूर्ण भी नहीं हुआ यहां तक कि सिर्फ
टंकी का ढांचा ही बना है अभी टंकी नहीं रखी है एवं रामरायपुर में पाइप लाइन भी नहीं डाली है इस टंकी की मदद से बेरनी, रामरायपुर,शाहगढ़ी एवं नगला राधे में मीठे पानी की सप्लाई पहुंचनी है अभी तक ग्राम पंचायत बेरनी में कहीं भी पानी की सप्लाई नहीं पहुंची है फिर भी भ्रष्टाचार के दम पर मीठे पानी की सप्लाई शुरू दिखा कर भुगतान करा लिया है भारतीय किसान यूनियन किसान के प्रदेश महासचिव प्रत्येन्द्र शाह सिसोदिया के नेतृत्व में आज उपजिलाधिकारी महोदया जलेसर को जिलाधिकारी महोदय एटा के नाम एक शिकायती पत्र देकर जांच के लिए आग्रह किया गया है जिससे दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके किसान नेता द्वारा बताया गया कि जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो वह जिलाधिकारी कार्यालय एटा पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे
ज्ञापन देने वालों में मोनू गौतम, नरेंद्र कुशवाह,हरिमोहन कुशवाह,रमन सिसोदिया,नितिन शर्मा, हरदीप धाकरे ,राजा सविता के अलावा अन्य कई लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।