प्रयागराज जंक्शन पर चेकिंग अभियान में 150 किलोग्राम एवं मिर्ज़ापुर में 500 किलोग्राम अनबुक्ड माल पकड़ा गया

प्रयागराज मण्डल अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध चेकिंग अभियान चलाये जाते हैं ।प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन, शुद्ध पेय जल, स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा एवं अनबुक्ड लगेज पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़िंयों में चेकिंग अभियान चलाये जाते हैं।07 अक्टूबर को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक,प्रियरंजन कुमार के नेतृत्व में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, विवेक सिंह; मुख्य टिकट निरीक्षक, शशांक कुमार एवं उप मुख्य टिकट निरीक्षक, अशोक कुशवाहा के द्वारा स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया गया।इस अभियान में प्रयागराज जंक्शन पर गाड़ी संख्या 12418 प्रयागराज एक्सप्रेस, 22582 नई दिल्ली-बलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, एवं 12428 रीवा एक्सप्रेस में औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उक्त गाड़ियों में 160 किलोग्राम बिना बुक किया हुआ माल पकड़ा गया । इस बिना बुक किए माल पर 2,860/- रुपए जुर्माना वसूल किया गया ।

प्रयागराज जंक्शन पर बिना बुक किए सामान की जाँच के दौरान गाड़ी संख्या 20802, नई दिल्ली-इस्लामपुर, मगध एक्सप्रेस के एस-4 कोच में बिना बुक किया हुआ 15 बोरी लहसुन पाया गया, जिसका अनुमानित वजन 500 किलोग्राम था । गाड़ी प्रयागराज जंक्शन से चल चुकी थी अतः समान उतारा नहीं जा सका । इस संबंध में उचित कार्यवाई के लिए मुख्य वाणिज्य निरीक्षक,प्रियरंजन कुमार के द्वारा मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मिर्ज़ापुर,एस के अकेला को सूचित किया गया ।

मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मिर्ज़ापुर द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुये उक्त समान को चेक करने पर सामान का मालिक नहीं मिला । अतः 15 बोरी लहसुन मिर्ज़ापुर स्टेशन पर उतारकर दिए गए और एलपीओ को सौंप दिया गया।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं, कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें। रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है.