भारी बारिश में भी जला जागृति का दीप, नशे के अंधेरे में उम्मीद की किरण

श्रीगंगानगर जिले की ग्राम पंचायत रंगमहल में युवा टीम व समस्त ग्राम वासी द्वारा गांवो में युवाओ में बढ़ते नशे के प्रति अंधेरे से उजाले की ओर कार्यक्रम नशा मुक्ति विशाल शपथ एवं नाटक कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत रंगमहल में बारिश से भीगी शाम में जब आसमान बादलों से ढका था तब भी ग्राम रंगमहल के लोगों का जज़्बा कम नहीं हुआ। सैकड़ो ग्रामवासियों ने नशा मुक्त हो रंगमहल संदेश के साथ अलख जलाकर एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। यह आयोजन नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान ऑपरेशन सीमा संकल्प के अंतर्गत जिला कलेक्टर डॉ. मंजू एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में ग्रामवासियों द्वारा किया गया जिसमें गांव के हर वर्ग युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंच से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से ऑपरेशन सीमा संकल्प के सह-प्रभारी विक्रम ज्याणी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज वक्त है कि हम खुद को और अपनी आने वाली पीढ़ियों को नशे के दलदल से बचाएं। जब किसी गांव से एक नौजवान मरता है तो पूरा गांव इकट्ठा होता है पर अगर वही गांव पहले एकजुट हो जाए तो उसे मरने से बचाया जा सकता है। क्योंकि नशे के खिलाफ लड़ाई सिर्फ कानून की नहीं बल्कि समाज की आत्मा की लड़ाई है। और इसको समझाने के लिए विक्रम ज्याणी रेड आर्ट्स थिएटर ग्रुप ने एक मार्मिक नाटक के माध्यम से झकझोरने वाला संदेश दिया कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए नाटक अर्थियों को उठाने से अच्छा है जिम्मेदारियाँ उठाएँ ने हजारों लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों ने दिखाया कि नशा घरों में मातम फैला देता है और परिवारों की खुशियों को निगल जाता है। विक्रम ज्याणी, लक्ष्या ज्याणी और सहीराम के सशक्त अभिनय ने उपस्थित हर दर्शक की आंखें नम कर दीं। और दिखाया कि नशा सिर्फ शरीर को नहीं सोच को भी खोखला कर देता है। और हम आपको जगाने आये हैं, और जो नशा बेचते हैं वे आपको जलाने आए हैं। अब फैसला आपका है कि आप जगाने वालों के साथ हैं या जलाने वालों के साथ? और नशा मुक्ति आंदोलन को घर-घर तक पहुंचाना ही असली जागृति का प्रमाण होगा। सोए हुए लोगों को जगाया जा सकता है पर जो मर चुके हैं उन्हें नहीं। इसलिए अब वक्त है कि हम अपने गांव, अपने परिवार और अपनी आत्मा को बचाने के लिए उठ खड़े हों। रंगमहल एक प्राचीन सभ्यता का प्रतीक है जो कभी प्राकृतिक आपदा में नष्ट हो गई थी। आज फिर एक नई आपदा हमारे सामने है नशा?। यदि हम आज नहीं जागे तो आने वाला कल हमारी सभ्यता को फिर मिटा देगा।

कार्यक्रम का मंच संचालन अनिल खीचड़ ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षाविद प्रवीण भाटिया, शराबबंदी व नशाबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुजा भारती छाबड़ा, भगत सिंह डिफेंस एकेडमी के सलीम, NSUI प्रदेश महासचिव पवन नंदीवाल, नशा मुक्त आंदोलन के अगुआ नेता अकाशदीप धालीवाल, भानु गोदारा, रंगमहल निराश्रित गौ सेवा दल के सदस्य अक्षर नायक, ग्राम पंचायत रंगमहल की युवा टीम व समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर नशा मुक्ति अभियान में सहयोग की शपथ ग्रहण करी और एक जुट होकर नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाए जाने की घोषणा की।