“मैं हर गरीब व किसान के साथ मजबूती से खड़ा हूँ ”: अशोक राजा 

पूरनपुर। 129 विधानसभा क्षेत्र पूरनपुर के ग्राम हरिपुर में किसानों का एक विशाल जनसमूह एकत्र हुआ, जहां किसानों की समस्याओं को लेकर जनसभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी अशोक राजा ने कहा कि?मैं हर गरीब, किसान और मजदूर के साथ मजबूती से खड़ा हूं। किसानों का सम्मान और उनका हक दिलाना ही मेरा संकल्प है।? सभा में किसानों ने धान विक्रय केंद्रों पर व्याप्त अव्यवस्थाओं और सरकारी मूल्य न मिलने की बात प्रमुखता से रखी। किसानों ने बताया कि कई केंद्रों पर घटतौली की जा रही है तथा निर्धारित समर्थन मूल्य से कम दाम पर धान खरीदा जा रहा है।अशोक राजा ने किसानों को भरोसा दिलाया कि यदि किसी भी केंद्र पर किसानों के साथ अन्याय होता है या निर्धारित मूल्य से कम भुगतान किया जाता है, तो वे स्वयं हस्तक्षेप कर उन्हें पूरा मूल्य दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के अधिकारों पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी।इस अवसर पर सर्वेश वर्मा, राकेश शर्मा, नीरज वर्मा, राहुल पांडे, कुशल वर्मा सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे। सभा स्थल पर किसानों का जोश देखने लायक था।