पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान,केंद्रीय आवास एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तोखन साहू ने किया सम्मानित

रायगढ़।सामाजिक एकता, सेवा और संस्कारों की भावना को जीवंत रखने वाले पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट सम्मान प्राप्त हुआ है। NHICF NATIONAL HONOUR CEREMONY ? 2025 के अंतर्गत बिलासपुर स्थित लखीराम ऑडिटोरियम में 05 अक्टूबर 2025 दिन रविवार को आयोजित भव्य सम्मान समारोह में समाज को केंद्रीय आवास एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तोखन साहू ने सम्मानित किया।

यह सम्मान समाज की वर्षों से चली आ रही सामाजिक सेवा, समर्पण और जनकल्याण की भावना का परिणाम है, जो रायगढ़ जिले के लिए भी गौरव का विषय है।

समाज की ओर से इन पदाधिकारियों ने किया सम्मान ग्रहण

समाज की ओर से संरक्षक डॉ. प्रशांत पांडेय, प्रेम नारायण मौर्य, घनश्याम सिंह, शिव लोचन यादव, उपाध्यक्ष ऋषिकांत पांडेय एवं महामंत्री मनोज यादव ने केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू से यह सम्मान प्राप्त किया।

समाज के कार्यों ने जीता सम्मान का गौरव

पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ ने बीते वर्षों में अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक और मानवसेवा से जुड़ी गतिविधियाँ संचालित की हैं, जिनसे समाज में सहयोग, सद्भावना और सेवा की भावना को बल मिला है।

कोरोना काल में मानवीय सेवा

कोरोना महामारी के कठिन समय में समाज ने प्रतिदिन सैकड़ों जरूरतमंदों तक निःशुल्क भोजन पैकेट पहुंचाया।

साथ ही डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें मेट्रो बालाजी अस्पताल और JMJ मॉर्निंग स्टार अस्पताल के डॉक्टरों का सम्मान शामिल है।

स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर

समाज द्वारा समय-समय पर ब्लड डोनेशन और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए गए, जिससे अनेक लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला।

माँ अन्नपूर्णा रसोई : सेवा का प्रतीक

11 जुलाई 2024 से मातृ शिशु अस्पताल रायगढ़ में ?माँ अन्नपूर्णा रसोई? के माध्यम से मरीजों के परिजनों को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है ? जो समाज की निरंतर चल रही प्रमुख सेवा है।

सम्मान और प्रोत्साहन के कार्यक्रम

समाज ने बुजुर्गों के सम्मान और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किए। जरूरतमंद परिवारों को विवाह समारोहों में सहयोग दिया गया तथा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया गया।

जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन

समाज द्वारा रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी तथा रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया का भी सम्मान समारोह आयोजित कर उनके मार्गदर्शन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।

संस्कृति, सेवा और संस्कारों का संगम

पूर्वांचल भोजपुरी समाज रायगढ़ अपने सांस्कृतिक आयोजनों, सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा-भाव से रायगढ़ जिले में एक प्रेरणास्रोत संगठन के रूप में उभरा है। समाज की गतिविधियाँ न केवल भोजपुरी संस्कृति को सहेजने का कार्य कर रही हैं, बल्कि समाज में एकता, संवेदना और सहयोग की मिसाल भी पेश कर रही हैं।