रामदास द्रौपदी फाउंडेशन ने कलाकारों के साथ मिलकर बंजारी मंदिर में किया गया पौधारोपण

CITI UPDATE न्यूज़ (जीतेन्द्र मिश्रा )रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास के मार्गदर्शन में पूरे जिले में वृहद पौधारोपण व वृक्षारोपण का महाअभियान किया जा रहा है। जिसमें समाज के लोग अपनी सहभागिता देते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक भी हो रहे हैं। इसी महाअभियान के अंतर्गत विगत दिवस माता बंजारी मंदिर में कलाकारों की टीम के साथ पौधारोपण व वृक्षारोपण का कार्य किया गया।

मिलकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं

वहीं नामचीन समाज सेवी सुनील रामदास का कहना है कि आज हमारे समाज के सम्मानीय लोग व बच्चे इस महाअभियान से जुडक़र पौधारोपण व वृक्षारोपण कार्य में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। इसका लाभ हमारी भावी पीढ़ी को निश्चित रुप से मिलेगा। जीवन में निरोग व दीर्घायु जीवन के लिए पर्यावरण का स्वच्छ रहना नितांत जरुरी है।इसलिए समाज के लोगों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण व वृक्षारोपण करें साथ ही उसका संरक्षण भी तभी भविष्य में हमारी भावी पीढ़ी को इसका लाभ मिलेगा।

वृक्षारोपण व पौधारोपण महाअभियान के अंतर्गत छोटे पौधे का भी वितरण किया गया है। टीम प्रमुख रामनंदन यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में दीपक आचार्य के साथ साथी कलाकार गीतिका वैष्णव, लता, रजनी, नकुल, रमेश, भोगसिंग, संदीप वहां के पुजारीगण के साथ मिलकर बंजारी मंदिर प्रांगण में पौधारोपण व वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जहां पर मदार,कनेर, चम्पा, आम, टीकोमा, लिली, तुलसी, महोगानी,लगाया गया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में वृक्षारोपण व महाअभियान टीम के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।