बिहारीपुर हीरा में एक साथ जली दो चिंताएं मौके पर पहुंचे किसान नेता देवस्वरूप पटेल।

बीसलपुर के बिहारीपुर हीरा में एक साथ जली दोनों दोस्त सचिन और रिंकू गंगवार की चिता अंतिम संस्कार में किसान नेता देव स्वरुप पटेल सहित राम प्रसाद शिव कुमार सहित बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग किसान नेता देव स्वरुप से परिजनों पुलिस से दुर्घटना करने वाले वाहन को पकड़कर जल्द कार्यवाही करवाने को सांसद पीलीभीत एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद से मदद करवाने काे कहा जिसे गंभीरता लेते हुए किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर अबिलंब दुर्घटना करने वाले वाहन एवं ड्राइवर को पकड़ने को कहा।