मध्य रेल 05 व 06 अक्टूबर को खरबाओ और जुईचंद्रा के बीच विशेष यातायात और पावर ब्लॉक

मध्य रेल 05 व 06 अक्टूबर को खरबाओ और जुईचंद्रा के बीच विशेष यातायात और पावर ब्लॉक

मध्य रेल, मुंबई मंडल, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना से संबंधित कार्य के सिलसिले में खरबाओ आरएफओ किलोमीटर 66/25-31 पर ओपन वेब गर्डर लॉन्च करने के लिए विशेष यातायात और पावर ब्लॉक परिचालित करेगा।

यह ब्लॉक खरबाओ और कामन रोड के बीच दिनांक 06.10.2025 (रविवार/सोमवार मध्यरात्रि) को अप और डाउन मेन लाइनों पर 00.00 बजे से 04:00 बजे तक रहेगा।

ब्लॉक के कारण मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का रेगुलेशन इस प्रकार है.

ट्रेन संख्या 11049 अहमदाबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस को वसई रोड पर 03.30 बजे से 04.00 बजे तक रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 22193 दौंड-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भिवंडी रोड पर सुबह 03.49 बजे से 04.00 बजे तक रेगुलेट किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 12297 अहमदाबाद-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 10-15 मिनट देरी से चल सकती है।

ये ब्लॉक बुनियादी ढाँचे के रखरखाव और संरक्षा के लिए आवश्यक हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इससे होने वाली असुविधा के लिए रेलवे प्रशासन को सहयोग करें।