पथरीपारा वार्ड-19 में धूमधाम से संपन्न हुआ दुर्गा विसर्जन

कोरबा। पथरीपारा वार्ड नंबर 19, वीआईपी रोड इंदिरा चौक स्थित श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का समापन मंगलवार 3 अक्टूबर को माता रानी के विसर्जन के साथ हुआ।

नवरात्रि के नौ दिनों तक आचार्य श्री पांडे जी एवं शत्रुघ्न साहू के वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। अंतिम दिन पूरे उत्साह और धार्मिक भावनाओं के साथ कॉलोनी की मातृशक्ति एवं वरिष्ठजन माता रानी की प्रतिमा को विसर्जन के लिए लेकर निकले। इस दौरान पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने अपने घरों से बाहर निकलकर माता रानी का दर्शन कर भावपूर्ण विदाई दी।

गाजे-बाजे और डीजे की धुन पर नाचते-गाते भक्तगण शोभायात्रा के रूप में विसर्जन स्थल तक पहुंचे। हर ओर जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

इस धार्मिक आयोजन की सफलता में समिति के वरिष्ठजनों मनीराम जांगड़े, मुकेश राठौर, यशपाल मंनेवार, कन्हैया साहू, कैलाश यादव, विक्की मिश्रा, श्री पटेल, श्री श्रीवास, अनूप स्वर्णकार, राजेश यादव एवं कौशल सहित युवा साथियों दिनेश तिवारी, अमित बघेल, दिनेश मंनेवार, राजा केसरवानी, धरम साहू, गगन राठौर, बुद्धू यादव, चंद्रशेखर साहू का विशेष योगदान रहा। वहीं महिलाओं में श्रीमती अमेरिका साहू, देवरा राठौर एवं श्रीमती मंनेवार ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

समिति ने बताया कि यह भव्य आयोजन प्रतिवर्ष वार्ड के समस्त वरिष्ठजनों, युवाओं और मातृशक्ति के सहयोग से संपन्न होता है, जो धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक है।

Citiupdate के लिए समीर खूंटे की रिपोर्ट...