मुरादाबाद अग्निशमन विभाग में भी है ऐसे अधिकारी!जानिए.....

कम करो ऐसा जो नाम हो जाए ऐसा ही उत्तर प्रदेश के अग्निशमन विभाग में पिछले 2 साल से मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा तैनात है जो ना देखते हैं तूफान है ना देखते हैं बारिश है और ना ही देखते हैं आधी रात है ना देखते हैं दिन है इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए है छोटी सी छोटी आग हो या बड़ी आग जैसे ही सूचना आग की मिलती है स्वयं अपनी गाड़ी लेकर घटना स्थल पर दौड़ पड़ते है और आग को बुझने लगते है साथ ही देखा जाए तो उनके ऊपर लोगों द्वारा कविता लिखकर वायरल भी हो रही है जो अपनी सेवा काल में गीनीज बुक वर्ल्ड रिकार्ड मे नाम दर्ज भी है साथ ही उत्तराखंड रत्न।उत्तर प्रदेश रत्न, से भी नवाजा गया है।राष्ट्रपति के गैलेंट्री मेडल आदी पुरस्कार विजेता रहे है साथ ही डीआईजी ने दो बार शौर्या आवार्ड दिया था और अभी ताजा है वेस्ट सेप्टी व सिक्युरिटी सेवा हेतु सयुक्त राष्टृ से भी मिला सम्मान है। महानिदेशक अग्निशमन ने भी प्रशस्ति पत्र से नवाजा है और उत्तर प्रदेश डीआईजी महाकुंभ द्वारा भी प्रशस्ति पत्र भी दिया है ऐसे ही वह आगे भी अपनी सेवा करने में पीछे नहीं हटेंगे।