भारतीय किसान यूनियन भानु की मासिक बैठक मंडी समिति में संपन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन।


भारतीय किसान यूनियन भानू की जिला स्तरीय मासिक पंचायत कृषक विश्राम गृह मंडी परिषद पीलीभीत में जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई
पंचायत में ज्ञापन मांग पत्र संबोधित जिलाधिकारी द्वारा नायब तहसीलदार सदर परितोष द्विवेदी को दिया गया संगठन मैं जिला उपाध्यक्ष बाबू राम वर्मा की पैमाई संबंधी शिकायत का निस्तारण ना होने से पूरे संगठन में रोष व्याप्त है
पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भजनलाल करोड़ी ने कहा कि पूर्व में दिए हुए ज्ञापन मांग पत्रों पर कार्रवाई न होने से संगठन में रोज व्याप्त है शासन प्रशासन की हीला हवाली कतई बर्दाश्त नहीं करी जाएगी
पीलीभीत का किसान परेशान है गन्ने का बकाया मूल भुगतान तत्काल दिलवाया जाए और लागत के अनुसार गन्ना मूल्य 450 से ₹500 कुंतल होना चाहिए पंचायत को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष बाबू राम वर्मा ने कहा तहसील अमरिया में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है इसे तत्काल प्रभाव से रोका जाए और किसानों को सरकार की लाभकारी योजना का लाभ दिलाया जाए
पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष पीलीभीत नंदकिशोर राठौर ने कहा पीलीभीत तहसील में किसानों के से सुविधा शुल्क लिया जाता है अंश निर्धारण,घरौंनी, चक रोड मेड बंदी जैसे कार्यों में बिना शुल्क तहसील पीलीभीत में कार्य नहीं होता है
पंचायत को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष एवं प्रकाश राजपूत ने कहा पीलीभीत की गौशालाओं का बुरा हाल है तड़प तड़प के मरना होता है शिकायत करने पर कोई भी इसका समाधान नहीं निकलता है हजार हजार बीघा पड़ी है उन पर बड़ी-बड़ी गौशालाएं बनाई जाए, पंचायत को संबोधित करते हुए जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री आवासका लाभ दिलबाय जाएं पंचायत में उपस्थित ओम प्रकाश राजपूत दीनदयाल शास्त्री संजय दीक्षित शिखरजी शेखर दीक्षित योगेश अवस्थी सुखलाल गंगवार रामचंद्र राजपूत बालमुकुंद प्रजापति निसार शाह अरुण अवस्थी ओम प्रकाश मौर्य राम बहादुर पाल प्रवेश पाल बेणीराम मौर्य ओमकार गंगवार कुंज बिहारी गंगवार मुन्नी देवी कमला देवी कलावती सोमवती धर्मेंद्र धर्मावती सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण पंचायत में उपस्थित रहे।