सखिया मेले में गहराया विवाद जूना अखाड़ा के महंत सत्य गिरि साधु संतों के साथ मौके पर पहुंचे और संचालक पर उठाए गंभीर सवाल।

सखिया मेले पर गहराया विवाद।
महंत सत्य गिरि ने संचालन पर उठाए सवाल।
जूना अखाड़े के साधु संतों के साथ कब्जा लेने पहुंचे।
दियोरिया कला। कोतवाली क्षेत्र के चर्चित देवस्थान सखिया मेले में ढकुलिया बाबा ब्रह्मदेव स्थान पर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है इस बार संत समिति श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंत सत्य गिरि अपने समर्थकों के साथ मेले में पहुंचे और उन्होंने इसके संचालक पर गंभीर सवाल उठाए । महंत सत्य गिरि ने बताया कि यह देवस्थान अपने चमत्कार से हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है जिसमें पीपल के पेड़ की परिक्रमा करने से तमाम तरह की बीमारी ठीक होने की मान्यता है जबकि इसका संचालन एक पिता पुत्र द्वारा किया जा रहा है जोकि अपनी मनमानी कर जनता से आए हुए चढ़ावे को हड़प रहे हैं महंत सत्य गिरि ने मांग की है कि इस धनराशि का सही उपयोग मंदिर निर्माण एवं भक्तों की सुविधाओं के लिए होना चाहिए उनका आरोप है कि यहां आने वाले साधु संतों को पिता पुत्र द्वारा मारपीट कर भगा दिया जाता है महंत सत्य गिरि ने कहा कि यहां सही तरह से मंदिर की स्थापना कराई जाए और उसका संचालन संत समाज के निर्देशन में पारदर्शी ढंग से किया जाए साधु संतों के पहुंचने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके पर दियोरिया कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह के साथ पुलिस बल भेजा गया है।
प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है संबंधित पक्षों से वार्ता कर प्रशासन समाधान निकालने के प्रयास में जुटा हुआ है जिससे कोई अव्यवस्था न हो।
सखिया मेले को लेकर चंदे के बटवारे को लेकर पहले भी टकराव हो चुका है अब जूना अखाड़ा के महंत सत्य गिरि के दखल देने के साथ एक बार फिर सखिया मेला सुर्खियों में आ गया है।